अनेकार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेकार्थक शब्द (Anekarthk) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) 'कृष्ण', 'विष्णु', 'अविनाशी', किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अतिथि
(B) अच्युत
(C) अनुरूप
(D) अब्ज
उत्तर- (B)

(62) 'चंद्रमा', 'शंख', 'कपूर', किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अब्ज
(B) अच्युत
(C) अनंता
(D) आकार
उत्तर- (A)

(63) 'पानी' किस शब्द के अनेकार्थी है?
(A) प्रतिष्ठा
(B) पारा
(C) युक्ति
(D) दूध
उत्तर- (A)

(64) 'विधि' शब्द का अर्थ 'कानून' दूसरा अर्थ क्या हैं?
(A) कानून
(B) कागज
(C) सेवा
(D) प्रभाव
उत्तर- (A)

(65) 'फल' शब्द का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) परिणाम
(B) मेवा
(C) लाभ
(D) अर्क
उत्तर- (D)

(66) 'द्विज' का अनेकार्थी हैं?
(A) दाँत
(B) वस्त्र
(C) जल
(D) हाथी
उत्तर- (A)

(67) 'अब्ज' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) कमल
(B) चन्द्रमा
(C) शंख
(D) वर्षा
उत्तर- (D)

(68) 'खर' का अनेकार्थी हैं?
(A) गधा
(B) प्राणी
(C) नदी
(D) कमल
उत्तर- (A)

(69) 'गो' का अनेकार्थी शब्द हैं?
(A) इन्द्रिय
(B) काढ़ा
(C) बाज
(D) पक्षी
उत्तर- (A)

(70) 'नाग' शब्द का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) हाथी
(B) साँप
(C) पर्वत
(D) वाणी
उत्तर- (D)

(71) 'सारंग' का अनेकार्थी हैं?
(A) जल
(B) सिंह
(C) घना
(D) सत्त्व
उत्तर- (B)

(72) 'रस' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) अर्क
(B) ठप
(C) सत्त्व
(D) बादल
उत्तर- (D)

(73) 'अमृत' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) स्वर्ग
(B) जल
(C) पारा
(D) दूल्हा
उत्तर- (D)

(74) 'तरंग' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) स्वर लहरी
(B) लहर
(C) उमंग
(D) पैना
उत्तर- (D)

(75) 'धवल' का अनेकार्थी हैं?
(A) निष्कलंक
(B) आकृति
(C) संख्या
(D) बादल
उत्तर- (A)

(76) 'पत्र' का अनेकार्थी हैं?
(A) पत्ता
(B) जल
(C) वर्षा
(D) पर्वत
उत्तर- (A)

(77) 'बलि' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) बलिदान
(B) उपहार
(C) कर
(D) मंडल
उत्तर- (D)

(78) 'परिकर' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) कमरबन्द
(B) परिवार
(C) समूह
(D) क्षत्रिय
उत्तर- (D)

(79) 'पयोधर' का अनेकार्थी हैं?
(A) स्तन
(B) चन्द्र
(C) आक
(D) सोना
उत्तर- (A)

(80) 'वस्त्र', 'आकाश', 'मेघ' 'बादल' किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अंबर
(B) सारंग
(C) गो
(D) सभी गलत
उत्तर- (A)